30+ Ulti aur dast ke asardar GHARELU NUSKHE I HOME REMEDY OF VOMITING AND DIARRHEA
Gher के किसी भी छोटे बड़े सदस्य को ulti (vomit) एवँ दस्त (Dast) (ulti aur Dast)किसी भी वजह से हो सकते हैं जिनमें से बदहजमी सबसे मुख्य है। कभी-कभी सर्दी या गर्मी लगने, दूषित खानपान से भी ulti और दस्त (Dast) की problrem हो जाती है ।
30+ Ulti aur dast ke asardar GHARELU NUSKHE I HOME REMEDY OF VOMITING AND DIARRHEA
* ulti (vomit) होने पर नीँबू का रस पानी में घोल कर लेने से शीघ्र ही labh होता है ।
* आप एक दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुहँ में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियाँ रोकने में मददगार साबित होते है।
* तुलसी के पत्तों का एक चम्मच(spoon) रस honey के साथ लेने से ulti (vomit) मेंlabh मिलता है ।
* एक चम्मच(spoon) प्याज का रस पीने से भी ulti (vomit) में labh मिलता है ।
* गर्मियों में यदि बार बार उल्टियाँ आती है तो बर्फ (ICE) चूसनी चाहिए ।
* पुदीने के रस को लेने से भी ulti (vomit) में labh मिलता है ।
* धनिये के पत्तों और अनार के रस को थोड़ी थोड़ी देर के बाद बारी-बारी से पीने से भीulti (vomit) रुक जाती है ।
* 1/4 चम्मच(spoon) सोंठ एक चम्मच(spoon) शहद के साथ लेने से ulti (vomit) में शीघ्र आराम मिलता है ।
* नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको ulti (vomit)महसूस नहीं होती है, रुक जाती है ।
* आधा चम्मच(spoon) पिसे हुए जीरे का पानी के साथ सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है ।
* एक गिलास पानी में एक चम्मच(spoon) एप्पल का सिरका डालकर पियें ulti (vomit)में तुरंत आराम मिलेगा ।
* उल्टियाँ होने से 12 घंटो बाद तक ठोस आहार का सेवन न करें, लेकिन भरपूर मात्रा में पानी और फलों के रस का सेवन करते रहें।
* पित्त की ulti (vomit) होने पर शहद और दालचीनी मिलाकर चाटें ।
* हरर को पीसकर शहद के साथ मिलाकर चाटने से ulti (vomit) बंद होती है|
* खाना खाने के तुरंत बाद न सोयें। खाने के बाद टहलने की आदत डालें । जब भी सोयें तो अपनी दाहिनी बाज़ू पर सोयें। इससे आपके पेट के पदार्थ मुंह तक नहीं आयेंगे ।
* दही, भात, को मिश्री के साथ खाने से दस्त (Dast) में आराम आता है।
* एक एक चम्मच(spoon) अदरक , नीबूं का रस काली मिर्च के साथ लेने पर भी दस्त (Dast) में आराम मिलता है ।
* सौंफ और जीरे को बराबर-बराबर मिला कर भून कर पीस लें । इसे आधा-आधा चम्मच(spoon) पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से दस्तों में फायदा मिलता है ।
* केले, सेब का मुरब्बा और पके केले का सेवन करें दस्त (Dast) में तुरंत आराम मिलेगा ।
* दस्त (Dast) आने पर अदरक के टुकड़े को चूसे या अदरक की चाय पियें पेट की मरोड़ भी शांत होती है और दस्त (Dast) में भी आराम मिलता है ।
* दस्त (Dast) रोकने के लिए चावल के माड़ में हल्का नमक और काली मिर्च डालकर उसका सेवन करें दस्त (Dast) रुक जायेंगे ।
* जामुन के पेड़ की पत्तियाँ पीस कर उसमें सेंधा नमक मिला कर 1/4 चम्मच(spoon)दिन में दो बार लेने से दस्त (Dast) रुक जाते है ।
* दस्त (Dast) आने पर दूध और उससे बनी हुई चीजों का सेवन कतई भी ना करें ।
* दस्त (Dast) आने पर दस्त (Dast) के साथ शरीर के खनिज वा तरल पदार्थ बाहर निकलते है इनकी कमी पूरी करने के लिए O.R.S का घोल पियें ।
* ulti (vomit) होने पर नीँबू का रस पानी में घोल कर लेने से शीघ्र ही labh होता है ।
* आप एक दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुहँ में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियाँ रोकने में मददगार साबित होते है।
* तुलसी के पत्तों का एक चम्मच(spoon) रस honey के साथ लेने से ulti (vomit) मेंlabh मिलता है ।
* एक चम्मच(spoon) प्याज का रस पीने से भी ulti (vomit) में labh मिलता है ।
* गर्मियों में यदि बार बार उल्टियाँ आती है तो बर्फ (ICE) चूसनी चाहिए ।
* पुदीने के रस को लेने से भी ulti (vomit) में labh मिलता है ।
* धनिये के पत्तों और अनार के रस को थोड़ी थोड़ी देर के बाद बारी-बारी से पीने से भीulti (vomit) रुक जाती है ।
* 1/4 चम्मच(spoon) सोंठ एक चम्मच(spoon) शहद के साथ लेने से ulti (vomit) में शीघ्र आराम मिलता है ।
* नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको ulti (vomit)महसूस नहीं होती है, रुक जाती है ।
* आधा चम्मच(spoon) पिसे हुए जीरे का पानी के साथ सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है ।
* एक गिलास पानी में एक चम्मच(spoon) एप्पल का सिरका डालकर पियें ulti (vomit)में तुरंत आराम मिलेगा ।
* उल्टियाँ होने से 12 घंटो बाद तक ठोस आहार का सेवन न करें, लेकिन भरपूर मात्रा में पानी और फलों के रस का सेवन करते रहें।
* पित्त की ulti (vomit) होने पर शहद और दालचीनी मिलाकर चाटें ।
* हरर को पीसकर शहद के साथ मिलाकर चाटने से ulti (vomit) बंद होती है|
* खाना खाने के तुरंत बाद न सोयें। खाने के बाद टहलने की आदत डालें । जब भी सोयें तो अपनी दाहिनी बाज़ू पर सोयें। इससे आपके पेट के पदार्थ मुंह तक नहीं आयेंगे ।
* दही, भात, को मिश्री के साथ खाने से दस्त (Dast) में आराम आता है।
* एक एक चम्मच(spoon) अदरक , नीबूं का रस काली मिर्च के साथ लेने पर भी दस्त (Dast) में आराम मिलता है ।
* सौंफ और जीरे को बराबर-बराबर मिला कर भून कर पीस लें । इसे आधा-आधा चम्मच(spoon) पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से दस्तों में फायदा मिलता है ।
* केले, सेब का मुरब्बा और पके केले का सेवन करें दस्त (Dast) में तुरंत आराम मिलेगा ।
* दस्त (Dast) आने पर अदरक के टुकड़े को चूसे या अदरक की चाय पियें पेट की मरोड़ भी शांत होती है और दस्त (Dast) में भी आराम मिलता है ।
* दस्त (Dast) रोकने के लिए चावल के माड़ में हल्का नमक और काली मिर्च डालकर उसका सेवन करें दस्त (Dast) रुक जायेंगे ।
* जामुन के पेड़ की पत्तियाँ पीस कर उसमें सेंधा नमक मिला कर 1/4 चम्मच(spoon)दिन में दो बार लेने से दस्त (Dast) रुक जाते है ।
* दस्त (Dast) आने पर दूध और उससे बनी हुई चीजों का सेवन कतई भी ना करें ।
* दस्त (Dast) आने पर दस्त (Dast) के साथ शरीर के खनिज वा तरल पदार्थ बाहर निकलते है इनकी कमी पूरी करने के लिए O.R.S का घोल पियें ।
30+ Ulti aur dast ke asardar GHARELU NUSKHE I HOME REMEDY OF VOMITING AND DIARRHEA
Commentaires: 0
Enregistrer un commentaire