Pet dard ke 20 asardar gharelu upay im hindi पेट दर्द के असरदार घरेलू उपाय by gyanpointweb |
पेट में दर्द होना एक आम समस्या है ,जिससे लगभग सभी व्यक्तियों को जीवन में बार बार सामना करना पड़ता है | इनके कई अलग अलग काऱण हो सकते है । पेट दर्द के मुख्य कारण कब्ज का होना, ज्यादा गैस बनना, अपच, विषाक्त भोजन सेवन करना आदि सकता हैं।यहाँ पर हम कुछ आसान से उपाय बता रहे है जिसको करके आप पेट दर्द में आराम प्राप्त कर सकते है । Pet dard ke 20 asardar gharelu upay im hindi पेट दर्द के असरदार घरेलू उपाय by gyanpointweb *पेट दर्द मे हींग बहुत ही लाभकारी है। 5 gram हींग थोडे पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे नाभी पर और उसके आस पास लगायें फिर क़ुछ देर लेटे रहें। इससे पेट की गैस निकल जायेगी और दर्द में राहत मिलेगी । *जीरा पेट दर्द मे बहुत हि लाभदायक है । जीरा को तवे पर भून ले । 2-3 gram की मात्रा गरम पानी के साथ दिन मे 3-4 बार लें या वैसे ही चबाकर खाये शीघ्र लाभ प्राप्त होता है। *10 gram तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ व दर्द जल्दी ही ठीक होता है। *त्रिफला का 100 gram चूर्ण में 75 gram चीनी मिलालें इस चुर्ण का 5 gram की मात्रा में दिन में 2 -3 time पानी के साथ सेवन करें। इससे पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती हैं। *सूखा अदरक को मुहं मे चूसने से पेट दर्द में तुरन्त राहत मिलती है। *पेट दर्द में पानी में थोडा सा मीठा सोडा डालकर पीने से फ़ायदा होता है। *बिना दूध की चाय पीने से भी पेट दर्द में आराम मेहसूस होता हैं। *अजवाईन तवे पर भून लें। इसको काला नमक के साथ मिलाकर 2-3 gram गरम पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है। *एक चम्मच अदरक के रस में 2 चम्मच नींबू का रस और थोडी सी चीनी मिलाकर दिन मे3 बार लेने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है। *किसी भी पेट दर्द में केला खाना लाभकारी होता है। केला एक पोषक आहार होता है। केले का सेवन से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।*नींबू के रस में काला नमक (salt),जीरा (zira), अजवायन चूर्ण मिलाकर दिन में 3 चार बार लेने से पेट दर्द से आराम मिलता है। *हरा धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध घी मे मिलाकर लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है। *अनार पेट दर्द मे बहुत लाभदायक माना गया है। अनार के बीज थोडी मात्रा में नमक और काली मिर्च के साथ दिन में दो तीन बार लें। *मूली की चटनी, अचार, सब्जी या मूली पर नमक, काली मिर्च डालकर खाने से पेट के सभी रोग दूर होते है। *चौलाई की सब्जी बनाकर खाने से पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती है। *सौंठ का 1 चम्मच चूर्ण और सेंधा नमक को एक गिलास पानी में गर्म करके पीने से पेट दर्द खत्म हो जाता है। *इसबगोल को दूध के साथ रात को सोते वक्त लेते रहने से पेट के दर्द में आराम मिलता है । *प्याज को आग में गर्म करके रस निकाल लें और इस रस में नमक मिलाकर पीएं। इससे भी पेट का दर्द ठीक हो जाता है। *दो चम्मच gram सौंफ़ रात भर एक गिलास पानी में गलाएं इसे सुबह खाली पेट छानकर पीयें पेंट दर्द मे आराम मिलता है । Pet dard ke 20 asardar gharelu upay im hindi पेट दर्द के असरदार घरेलू उपाय by gyanpointweb |
Commentaires: 0
Enregistrer un commentaire