सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम के असरदार दादी माँ के घरेलु नुस्के

    सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम के 20 + असरदार दादी माँ के घरेलु नुस्के
    सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम के 20 + असरदार दादी माँ के घरेलु नुस्के
    सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम के 20 + असरदार दादी माँ के घरेलु नुस्के g



    सर्दी (COLD)खांसी (Cough) सिरदर्दजुकाम जैसी कुछ बीमारियां होती हैं जो किसी को भी किसी भी समय हो सकती है। खांसी (Cough) की समस्या होने पर आप सुकून से कोई काम नहीं कर सकते हैं। खांसी (Cough)  बदलता मौसमठंडा-गर्म खाना पीना या फिर धूल या किसी अन्य चीज से एलर्जी के कारण सकती है । खांसी (Cough) होने पर तकलीफ भी ज्यादा होती है। आइए हम आपको खांसी (Cough)  से बचने के कुछ आसान से उपायों के बारे में बताते हैं।


    सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम के 20 + असरदार दादी माँ के घरेलु नुस्के

    *सौंठ को पीस कर पानी में खूब देर तक उबालें। जब एक चौथाई रह जाए तो इसका सेवन गुनगुना होने पर दिन में 3 चार बार करें। तुरंत फायदा होगा।

    *
    गुनगुने पानी से गरारे करने से गले को भी आराम मिलता है और खांसी (Cough) भी कम होती है।

    *
    तुलसी पत्ते, 5 काली मिर्च, 5 नग काला मनुक्का, 6 ग्राम गेहूँ के आटे का चोकर , 6 ग्राम मुलहठी, 3 ग्राम बनफशा के फूल लेकर 200 ग्राम पानी में उबालें। 1 /2 रहने पर ठंडा कर छान लें। फिर गर्म करके बताशे डालकर रात सोते समय गरम-गरम पी जाएँ और चादर ओढ़कर सो जाएँ तथा हवा से बचें। कैसी भी खुश्क खाँसी होठीक हो जाएगी।

    *1 
    चम्मच (SPOON) शहद में पिसी हुई कालीमिर्च मिलाकर पीने से भी खांसी (Cough) जल्दी ही दूर हो जाती है|

    *1 
    चम्मच (SPOON) अदरक का रस में एक चोथाई शहद एवं चुटकी भर हल्दी मिलाकर लेने से खांसी (Cough)  जल्दी ही दूर हो जाती है।

    *
    मूली का रस और दूध को बराबर मिलाकर 1 -1 चम्मच (SPOON) दिन में छह बार लेने से भी शीघ्र लाभ मिलता है ।

    *
    हींगकाली मिर्च और नागरमोथा को पीसकर गुड़ के साथ मिलाकर गोलियाँ बना लें। प्रतिदिन भोजन के बाद दो गोलियों का सेवन करने से खाँसी और कफ में लाभ मिलता है ।

    *1 
    चम्मच (SPOON) अजवाइन एवं हल्दी मिलाकर गरम कर ले,फिर उसे ठंडा होने के बाद शहद मिलाकर पीने से खांसी (Cough)  जल्दी ही दूर हो जाती है।*खांसी (Cough) होने पर सेंधा  नमक (salt)  की डली को आग पर अच्छे से गरम कर लीजिए। जब नमक (salt)  की डली गर्म होकर लाल हो जाए तो तुरंत आधा कप पानी में डालकर निकाल लीजिए। उसके बाद इस नमकीन पानी को पी लीजिए। ऐसा पानी 2-3 दिन सोते वक्त पीने पर खांसी (Cough)  समाप्त हो जाती है।

    *
    शहदकिशमिश और मुनक्के को मिलाकर लेने से खांसी (Cough)  जल्दी ही ठीक हो जाती है।

    *
    हींगत्रिफलामुलेठी और मिश्री को नींबू के रस में मिलाकर चाटने से भी खांसी (Cough)  में फायदा मिलता है।

    *
    भुने हुए चने को कालीमिर्च के साथ खाने से खांसी (Cough)  बहुत जल्दी गायब हो जाती है।

    *
    त्रिफला में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर पीने से हर तरह की खांसी (Cough)  में फायदा होता है।

    *
    तुलसीकालीमिर्च और अदरक की चाय पीने से भी खांसी (Cough)  शीघ्र ही समाप्त होती है।

    *
    पानी में  नमक (salt) हल्दीलौंग और तुलसी पत्ते उबालें। इस पानी को छानकर रात को सोते समय गुनगुना पिएँ। इसके लगातार सेवन से दिनों के अंदर खाँसी पूरी तरह से समाप्त हो जाती है ।

    *
    खांसी (Cough)  होने पर खांसी (Cough)  को रोकने के लिए मूंगफली,चटपटी व खट्टी चीजेंठंडा पानीदहीअचारखट्टे फलकेलाकोल्ड ड्रिंकइमलीतली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए ।

    *
    सूखी खांसी (Cough)  में काली मिर्च को पीसकर घी में भूनकर लेना भी बहुत उत्तम रहता है।

    *
    पान का पत्ता और थोड़ी-सी अजवायन चुटकी भर काला  नमक (salt)  व शहद मिलाकर लेना भी खांसी (Cough)  में लाभ देता है।

    *
    बताशे में काली मिर्च डालकर चबाने से भी खांसी (Cough)  में बहुत शीघ्र कमी आती है।

    सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम के 20 + असरदार दादी माँ के घरेलु नुस्के
    All Buzz
    writer and blogger, founder of zalkom.com .

    Related Posts

    Enregistrer un commentaire